नारायणपुर

बदहाल नारायणपुर-ओरछा मार्ग को लेकर महिलाओं का आंदोलन 6वें दिन भी जारी, चक्काजाम
25-Sep-2024 9:52 PM
बदहाल नारायणपुर-ओरछा मार्ग को लेकर महिलाओं का आंदोलन 6वें दिन भी जारी, चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर/छोटेडोंगर, 25 सितंबर। आमदई माइंस में भारी वाहनों की आवाजाही की वजह से जर्जर हो चुकी नारायणपुर ओरछा मार्ग को लेकर ग्राम बडग़ांव में आंदोलन पर बैठी प्रभावित सात पंचायतों की हजारों महिलाओं का आंदोलन छटवें दिन भी जारी है। बुधवार को नारायणपुर ओरछा मार्ग पर चक्काजाम किया।

महिलाओं को आंदोलन को समर्थन देने के लिए राजनितिक पार्टी भी अब मैदान पर उतर गए हैं। महिलाओं के आंदोलन को समर्थन देने के लिए मंगलवार को आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष नरेंद्र नाग और कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव फूल सिंग कचलाम ग्राम बडग़ांव पहुंचे और आंदोलनरत महिलाओं से मुलाक़ात की।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाग ने पिछली कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार भी पांच साल तक ग्रामीणों को नारायणपुर ओरछा मार्ग निर्माण की सपने दिखाती रही और वर्तमान भाजपा की सरकार भी सत्ता में आने से पहले नारायणपुर ओरछा मार्ग का निर्माण तीन महिने में करने की बात कहकर सत्ता में आई परन्तु 9 महिने बिता जाने के बाद भी भाजपा सरकार के द्वारा बदहाल नारायणपुर ओरछा मार्ग निर्माण कार्य को लेकर कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है।

वहीं कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव फूल सिंग कचलाम ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी तो भाजपा की सरकार बदहाल सडक़ पर धान का रोपा लगाने का काम कर रही थी। अब धान पककर तैयार हो गई है, भाजपा इसकी कटाई करें। दोनों ही पार्टियों ने महिलाओं के आंदोलन का समर्थन करते हुए इसे आगे जारी रखने को कहा।

ज्ञात हो कि बदहाल नारायणपुर ओरछा मार्ग को लेकर आंदोलन पर बैठी प्रभावित सात पंचायतों की हजारों महिलाओं को मनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार और लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी और पुलिस अधिकारी पहुंचे थे,  परन्तु महिलाओं का कहना है कि अब तक किसी भी अधिकारी द्वारा सडक़ निर्माण को लेकर उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है, इसलिए उनका यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक शासन प्रशासन बदहाल सडक़ का निर्माण कार्य शुरू नहीं करती है।

परिवहन समिति की मुश्किलें बढ़ीं

सडक़ निर्माण की मांग को लेकर महिलाओं द्वारा लगातार 6  दिनों से ग्राम बडग़ांव में आंदोलन किया जा रहा है, इससे आमदई खदान में लौह अयस्क परिवहन में लगी सभी वाहनों के पहिए पिछले 6 दिनों से थमे हुए हैं। इससे स्थानीय परिवहन समिति की मुश्किलें बढ़ गई है। वाहन मालिकों को अब चिंता सताने लगी है कि आखिर ट्रकों की किस्त का भुगतान कैसे करें।

आमदई माइंस में कार्यरत

मजदूरों ने दिया समर्थन

महिलाओं के आंदोलन को आमदई माइंस में कार्यरत स्थानीय मजदूरों ने दूसरे दिन भी खदान में काम बंद कर अपना समर्थन दिया है। मजदूरों का कहना है कि महिलाएं आम नागरिकों के हक के लिए लड़ाई लड़ रही है जिसका हम सभी मजदूर समर्थन करते हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news