बिलासपुर

झाड़ू बनाने का काम देने का झांसा देकर 1.6 लाख की ठगी
26-Sep-2024 12:27 PM
झाड़ू बनाने का काम देने का झांसा देकर 1.6 लाख की ठगी

महिला समूहों से धोखाधड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 26 सितंबर। महिला स्व सहायता समूहों को झाड़ू बनाने का काम देने का लालच देकर 1 लाख 60 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। चकरभाठा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

हरदीकला स्थित ‘जय संतोषी मां स्व सहायता समूह’ और ‘भाग्य लक्ष्मी स्व सहायता समूह’ की प्रमुख वर्षा कौशिक ने बताया कि भारती महिला शक्ति फाउंडेशन, रायपुर के संस्थापक शैलेंद्र कुमार रजक और उनके सहयोगी अभिकर्ता मनोज मरावी, उनकी पत्नी डिंडेश्वरी मरावी ने महिलाओं को झाड़ू बनाने की ट्रेनिंग का लालच देकर ठगी की।

आरोपियों ने ग्राम पेंड्रीडीह में महिलाओं को झाड़ू बनाने का प्रशिक्षण देकर उन्हें बताया कि भारी झाड़ू पर 5 रुपये और हल्की झाड़ू पर 3 रुपये का मेहनताना मिलेगा। उन्होंने हर महिला को महीने में 4,000 रुपये कमाने का झांसा भी दिया। इसके बदले, सुरक्षा निधि के रूप में ‘भाग्य लक्ष्मी स्व सहायता समूह’ से 1 लाख रुपये और ‘जय मां संतोषी स्व सहायता समूह’ से 30 हजार रुपये जमा करवा लिए। वर्षा कौशिक से भी 30 हजार रुपये की मांग की गई।

समय बीतने के बाद भी महिलाओं को कोई झाड़ू बनाने का काम नहीं मिला, और न ही जमा की गई राशि लौटाई गई। ठगी का एहसास होते ही महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news