बलरामपुर

सांप काटने से पंडो बालिका की मौत
26-Sep-2024 10:21 PM
सांप काटने से पंडो बालिका की मौत

पीएचसी-सीएचसी में नहीं मिली एंबुलेंस

रामानुजगंज,26 सितंबर। रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भीतरचुरा के धनवार में जंगल में मवेशी चराने गई नाबालिग छात्रा को जहरीले सांप ने काट लिया, जिसके बाद उसने अपने भाई देवनारायण पंडो को फोन कर इसकी जानकारी दी।

वह मौके पर पहुंचकर देखा तो बहन के पैर में सर्पदंश के निशान थे वह पैदल उसे लेकर घर तक आया और फिर बाइक से रामचंद्रपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए,जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया लेकिन एंबुलेंस नहीं मिली। परिजन निजी वाहन बुक करके रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए जहां बच्ची की हालत गंभीर होने पर रामानुजगंज से बलरामपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन वहां भी एंबुलेंस नहीं मिली। किसी तरह चारपहिया वाहन की व्यवस्था कर बलरामपुर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही नाबालिग पंडो बालिका की मौत हो गई।

इस मामले में मृतिका के भाई देवनारायण पंडो ने बताया कि  बुधवार को मेरी बहन गाय-बकरी चराने जंगल गई थी उसे दोपहर करीब दो बजे सांप ने काट लिया जिसके बाद मेरी बहन ने मुझे फोन कर बताया कि उसे सांप ने काट लिया है फिर मैं उसके पास गया और देखा कि वाकई में उसे सांप ने काटा है उसके पैर में सर्पदंश के निशान थे उसे अपने साथ घर लेकर आया और उसे बाइक से रामचंद्रपुर अस्पताल लेकर गए। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद रेफर कर दिया गया लेकिन वहां हमें एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया।

निजी वाहन बुक करके हम रामानुजगंज अस्पताल आए,रामानुजगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज शुरू हुआ लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी,जिसके बाद यहां से भी रेफर कर दिया गया लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया। हम किराए का वाहन बुक करके उसे बलरामपुर ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news