बलरामपुर

कलेक्टर के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट से ठगी का प्रयास, सतर्क रहने की अपील
27-Sep-2024 10:23 PM
कलेक्टर के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट से ठगी का प्रयास, सतर्क रहने की अपील

बलरामपुर, 27 सितंबर। बलरामपुर जिले में एक नया साइबर अपराध सामने आया है, जहां अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के नाम पर फर्जी आईडी संदेश भेजा जा रहा है।

यह मुख्य रूप से व्हाट्सएप के माध्यम से की जा रही है, जिसमें ठगी कलेक्टर के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं।

कलेक्टर  रिमिजियुस एक्का ने जिले की आम जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार की धोखाधड़ी से सतर्क रहें और किसी भी अनजान नंबर +998880274701 से आए संदेशों पर भरोसा न करें। बलरामपुर कलेक्टर  रिमिजियुस एक्का ने  कहा है कि अगर किसी को भी इस प्रकार की  संदिग्ध फेक आईडी से संदेश या कॉल आता है, तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर सेल को सूचित करें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news