सारंगढ़-बिलाईगढ़

ऑनलाइन लोन के नाम पर ठगी, हरियाणा से 2 बंदी
28-Sep-2024 3:32 PM
ऑनलाइन लोन के नाम पर ठगी, हरियाणा से 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 28 सितंबर। जनधन मुद्रा ऑनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से लाकर गिरफ्तार किया।

दिनांक 2 सितंबर 23 को प्रार्थी फुलसाय पंकज निवासी देवरबोड ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 जुलाई 23 को फोन करके प्रधानमंत्री जनधन मुद्रा लोन दो लाख रूपये की ऑनलाइन लोन देने की बात कहते हुए प्रलोभन देकर प्रोसेसिंग चार्ज एवं अन्य शुल्क के नाम पर 19 किस्तों में कुल 76808 रुपए फोन पें तथा नगदी रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिये है। प्रार्थी के खाता में दो लाख रुपए का लोन नहीं मिलने पर प्रार्थी को धोखा धड़ी का आभास होने पर थाना उपस्थित हो लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया, जिसमें आवेदन पर से धारा 420 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में टीम रोहतक हरियाणा रवाना की गई जहां अनेक बैंक खातों की जांच, मोबाईल नम्बरों के विश्लेषण एवं कई स्थानों में संदेहियों की पतासाजी पश्चात प्रार्थी फूलसाय पंकज निवासी देवरबोड़ थाना बिलाईगढ़ से ठगी करने वाले आरोपी मनोज कुमार (66), दिनेश नागपाल (55) को रोहतक हरियाणा से लाकर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों से पूछताछ करने छग. मध्य प्रदेश तथा दिल्ली के लोगों से जनधन योजना मुद्रा ऑनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी करना बताया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news