बस्तर

तीसरी नजर से संदेहियों पर नजर
28-Sep-2024 9:53 PM
तीसरी नजर से  संदेहियों पर नजर

जगदलपुर, 28 सितंबर। बस्तर में अब दशहरा से लेकर नवरात्र का पर्व शुरू होने वाला है, जिसे देखते हुए बस्तर पुलिस द्वारा मुसाफिरों से लेकर संदेहियों पर नजर रखने के लिए तीसरी नजर को भी काफी एक्टिव कर दिया गया है, जिससे  अगर पुलिस को कहीं भी कोई शक लगता है तो तत्काल उसे गिरफ्तार करने की बात कही गई है।

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि शहर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है।

 बस्तर में शुरू होने वाले दशहरा को देखने ना सिर्फ भारत से बल्कि विदेशों से भी लोग इसे देखने के लिए आते हैं, ऐसे में शहर में विगत कुछ दिनों से मुसाफिरों का आना जाना शुरू हो गया है, चौक चौराहों पर पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है।

इन दिनों शहर में मुसाफिरों से लेकर संदेहियों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके चलते पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। साथ ही थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया है, कि शहर में अगर कही भी कोई संदेही लगता है तो तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

 नवरात्र पर्व के चलते शहर में दर्शनार्थियों के साथ ही सैलानियों का भी आना शुरू हो गया है, जिससे की किसी भी तरह से सैलानियों को दिक्कतों का सामना करना न पड़े, वहीं पार्किंग व्यवस्था के लिए रूट डायवर्ड करने की बात भी कही गई है।  नवरात्र के इन 9 दिनों तक शहर में काफी चहल पहल के साथ ही भीड़ वालों इलाके पर पैनी नजर रखने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी सभी पर नजर रखे जाने की बात भी कही गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news