बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 सितंबर। बस्तर जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र के बनियागांव में किसान की पत्नी ने बीमारी के चलते दम तोड़ दिया, पत्नी की मौत के गम में पति ने खाना पीना छोड़ दिया था। बीमार होने के कारण उसे मेकाज में भर्ती किया गया, उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
मृतक सुखदेव के बेटे उमेश ने बताया कि पिता खेती-किसानी का काम करते थे, 5 बच्चे भी अपने माँ पिता के साथ खेत में काम करते थे, 2 माह पहले माँ फूलमती बघेल का अचानक से स्वास्थ्य खराब हो गया, जिसके बाद लगातार उपचार चल रहा था।
उपचार के दौरान माँ फूलमती बघेल का निधन हो गया। माँ की मौत के बाद पिता का काफी गहरा सदमा लगा, उसने भी खाना पीना छोड़ दिया। बच्चों के द्वारा बार-बार उन्हें खाने के साथ ही स्वास्थ्य का ख्याल रखने की बात कही, लेकिन मां की मौत का गम पिता सह नहीं पाए और बीमार पड़ गए।
बच्चों के द्वारा बार बार उपचार कराने के बाद भी खाना खाना छोड़ दिया। बच्चों ने पिता को 28 सितंबर को मेकाज में भर्ती किया गया, जहाँ उपचार के दौरान सुखदेव की मौत हो गई।