सारंगढ़-बिलाईगढ़

महुआ शराब संग आरोपी गिरफ्तार
30-Sep-2024 4:57 PM
महुआ शराब संग आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ भटगांव, 30 सितंबर।
क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर चल रही थी जिस पर अंकुश लगाते हुए थाना प्रभारी टीकाराम खटकर ने थाना स्टाफ के साथ पैट्रोलिंग में निकले जहां सूचना मिला की नगर भटगांव के पानी टंकी के पीछे मनोहर सारर्थी उर्फ मिथून अपने घर के आंगन में अधिक मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के लिए छिपाकर रखा है। जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टीकाराम खटकर स्टाफ के साथ मौका स्थल पहुंचकर, मुखबिर के बताए स्थान में जाकर रेड कार्रवाई किया और तलाशी लेने पर मनोहर सारथी उर्फ मिथून अपने घर के आंगन में एक सफेद प्लास्टिक डब्बा में 15 लीटर महुआ शराब जब्त किए जिसकी कीमत 1500 रूपये है। आरोपी से वैध कागजात मांगा तो वैध कागजात नही होना लिखित में दिया, उक्त शराब को गवाहों के मुताबिक जब्ती पत्रक के जब्त कर पुलिस द्वारा उसे कब्जा में लिया गया। जिसके विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। 

ज्ञात हो कि सलौनीकला सबरिया डेरा में सुबह 6 बजे थानेदार टीकाराम खटकर अपने थाना स्टाफ के साथ रेड कार्रवाई करने पुलिस वाहन से गये थे और जैसे ही पुलिस गाड़ी को अवैध शराब बनाने वाले देखे तो कच्ची महुआ शराब बनाने वाले लोग भाग गए,कच्ची महुआ शराब बनाने वालो के घर के आस पास मे करीब 100 बोरी पास और 120 लीटर महुआ शराब मिला। महुआ पास व कच्ची महुआ शराब को नष्ट किया गया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news