सारंगढ़-बिलाईगढ़
बालक छात्रावास में पौधरोपण
01-Oct-2024 3:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 1 अक्टूबर। संकल्प पर्यावरण समिति ने बालक छात्रावास क्रमांक 1 में वृहद् वृक्षारोपण समिति के प्रदेश सचिव ममता राजीव सिंह जिला अध्यक्ष राजीव सिंह , छात्रावास अधीक्षक सुनील खूटें व छात्रावास में निवासरत बच्चों द्वारा किया गया।
ममता सिंह ने वृक्षा रोपण का महत्व बताते हुए आनेवाले समय में आक्सीजन प्राणवायु हेतु छात्रावास में निवासरत प्रत्येक बच्चों ने एक एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल का जिम्मा लिया। छात्रों में छात्रावास नायक गोवर्धन आदित्य लोकेंद्र खांडे, जयसाहू, केशव सहिस, मनीष भारद्वाज, माहिल निराला, तुषार निराला, दिलेश बरिहा, अंश चौहान, मोहनीश कुर्रे, डेविड कुर्रे, निखिल खूटे, विमल खटकर, हरिंद्र कोशले, चंद्र शेखर भोय व अन्य छात्र सहित भृत्य गोविंद राम साहू व जुगल मंथन उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे