सारंगढ़-बिलाईगढ़
महुआ शराब संग 2 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
02-Oct-2024 2:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 अक्टूबर। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकिल के साथ 02 अंतरराज्यीय तस्करों/आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। प्रकरण में सोमवार को रात्रि में देहात पेट्रोलिंग के दौरान घटनास्थल ग्राम सांकरा में ओडिसा राज्य से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे 2 अंतरराज्यीय शराब बिक्रेता/आरोपीयान खिरोद पाईक व शत्रुधन सुना के कब्जा से कुल 30 लीटर हाथ भठ्ठी का बना कच्ची महुआ शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त एक लाल रंग का हीरो बाइक कुल कीमती 36 हजार जब्त कर आरोपीबानों के विरुद्ध थाना सरिया में धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट अपराध कायम कर आरोपीवानों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के ं को मंगलवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे