दन्तेवाड़ा

हर्षोल्लास से मनाया ओणम, फूलों की रंगोली से स्वागत
02-Oct-2024 9:09 PM
हर्षोल्लास से मनाया ओणम, फूलों की रंगोली से स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 2 अक्टूबर। केरल का सबसे बड़ा त्यौहार ओणम लौह नगरी बचेली में केरला सांस्कृतिक संघ के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  बुधवार को बचेली के एनएमडीसी फंक्शन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के लोग पारंपरिक परिधान में पहुंचे।

महिलाओं ने फूलों की रंगोली बनाकर महाबली का स्वागत किया। फंक्शन हॉल में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर शुरूआत की गई। एनएमडीसी परियोजना से सेवानिवृत्त हुए केरल समाज के सदस्यों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समूह नृत्य, एकल नृत्य, एकल गीत, युगल नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई। साथ ही समाज के मेधावी छात्र-छात्राओ केा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।

 मुख्य अतिथि ने केरला एसोसिएशन परिवार को संबोधित किया व इस आयेाजन और आयोजको की सराहना की। शांति, प्रेम और सद्वभाव की भावना सचमुच वह क्षण अत्यंत आनंदमय था। पूरे आयेाजन में एकता और जीवंतता देखने को मिली। इस पर्व के आयोजन को देखकर केरल की संस्कृति दिखाई दे रही है, ऐसा लग रहा है मैं केरल में हूॅ। कार्यक्रम का संचालन मेरी जोसेफ ने किया।

केरल समाज के लोगों ने बताया कि  यह त्योहार भाईचारे, समृद्धि, और एकता का प्रतीक है. विभिन्न जातियों और धर्मों के लोग इसे मिलजुल कर मनाते हैं, जिससे समाज में एकता और सांस्कृतिक विविधता की भावना बढ़ती है .ओणम के इस समय, केरल के लोग अपने पारंपरिक वस्त्र पहनते हैं, और पूरे उत्सव के दौरान आनंद और उत्साह का माहौल रहता है. यह त्योहार जीवन की खुशियों और समृद्धि के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।

इस दौरान अतिथियों के तौर पर मुख्य महाप्रबंधक उत्पादन पी रामययन, सीजीएम वकर्स रविन्द्र नारायण, महाप्रबंधक कार्मिक महेश नायर, उपमहाप्रबंधक सौरभ कुमार, तिरूपति राव, मौजूदगी रही।

इसके साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाई गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news