दुर्ग

सडक़ पर झाड़ू लेकर उतरे विधायक व महापौर
03-Oct-2024 3:07 PM
सडक़ पर झाड़ू लेकर उतरे विधायक व महापौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 3 अक्टूबर। गांधी जयन्ती पर नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान कर स्वच्छता का सन्देश दिया। राष्ट्रपिता की 155वीं जयंती पर हिंदी भवन के सामने बापू के नवनिर्मित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके प्रश्चात स्वच्छता ही सेवा की शुरुआत की। विधायक व महापौर ने हाथ में झाड़ू लेकर सफाई अभियान चलाया।

उन्होंने स्वच्छता ही सेवा रथ नशामुक्ति अभियान रैली वाहन को अधिकारियों के साथ हरी  झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, एमआई दीपक साहू, भोला महोबिया, सत्यवती वर्मा, एडीएम रविन्द्र एक्का, सहायक कलेक्टर एम भार्गव, आयुक्त लोकेश चन्द्राकर, एसडीएम हरवंश मिरी, जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी देवांगन, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, दुर्गेश गुप्ता, हरिशंकर साहू, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, प्रकाश जोशी, खिलावन मटियारा, गुड्डू यादव, सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। निगम दफ्तर में आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों के साथ निगम परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके अलावा दफ्तर समेत तमाम स्थानों पर सुबह बुधवार को लोगों के हाथों में  झाड़ू नजर आई।

इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को स्वच्छ भारत बनाने का सपना साकार करने के लिए हम सभी को इसके प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। अगर हर कोई अपने आस-पास पसरी गंदगी की सफाई करे तथा दूसरों को इसके प्रति जागरूक करे। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि स्वच्छता से जहां संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा कम हो जाता है तथा हम कम बीमार पड़ते हैं वहीं शुद्ध वायु मिलती है। इसलिए हमें अपने आस-पास पसरी गंदगी को स्वयं सफाई करनी चाहिए तथा दूसरों को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news