दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 अक्टूबर। राजेंद्र पार्क चौक के आगे जीई रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने गए प्रार्थी के साथ आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ में मुक्के से मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई।
प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 351 (2) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि केलाबाड़ी वार्ड 41 महाराष्ट्र मंगलम के पास रहने वाला प्रार्थी समीर खान इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। वह अपनी वाहन एक्टिवा से अपने दोस्त के साथ राजेंद्र पार्क चौक के आगे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने गया हुआ था। पेट्रोल डलवाने के लिए जब उसने अपनी गाड़ी को लाइन में लगाया तभी बांसपारा दुर्ग निवासी आरोपी कुणाल अपनी गाड़ी को लाया और प्रार्थी की गाड़ी के सामने लाकर खड़ी कर दिया।
तब प्रार्थी ने कहा कि आगे क्यों ला रहे हो, लाइन में आ जाओ। तब कुणाल ने गुस्से में आकर कहा कि ज्यादा बात कर रहा है, यह कहकर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। इससे प्रार्थी के चेहरे, सिर में चोटे आई।