रायगढ़
खेत में हाथी
03-Oct-2024 4:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 अक्टूबर। धरमजयगढ़ नगर से सटे 362 और 363 कक्ष क्रमांक में गुरुवार की शाम हाथी नजर आया। लामबाहरी जंगल के सडक़ किनारे हाथी देख लोग भयभीत हो रहे हैं। मजबूरन डरे सहमे लोग हाथी को खेत से जंगल में भगाने जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं हाथी भी बार-बार जंगल से निकलकर भूख मिटाने खेत की ओर कूच कर रहा है। वहीं वनकर्मी व हाथी मित्रदल एक जगह निकले हाथी पर फिलहाल नजर बनाए हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर लोग हाथी से फसल को बचाने टार्च और ट्रेक्टर की आवाज का सहारा ले रहे हैं। बताया जा रहा है दो जगह निकले हाथियों की संख्या 15 से 18 हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे