रायपुर

अपने अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे वन कर्मी, 5 को वोटिंग
03-Oct-2024 6:49 PM
 अपने अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे वन कर्मी, 5 को वोटिंग

रायपुर, 3 अक्टूबर। वन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष के  लिए मतदान 5 अक्टूबर  को होगा। सभी चार प्रत्याशी प्रत्याशी अपने  समर्थकोंं के साथ मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। इस चुनाव में 110 मतदाता वोट करेंगे। मुकाबला टक्कर का होने के कारण दावेदार बड़े बड़े चुनावी वादे और  घोषणाएं कर रहे हैं।दावेदारों में रायपुर सेअजित दुबे, बिलासपुर से वेद शर्मा,हरीश कोडोपी कांकेर और पवन रूपलिया सरगुजा शामिल हैं। सभी  पांचो सम्भाग का दौरा कप. वोटरों से संपर्क साध  रहे हैं।इस बार के इन चुनाव पर वन मंत्री से लेकर पीसीसीफ तक की नजर है। चुनाव निर्वाचन अधिकारी कमल वर्मा ने कहा है कि प्रत्येक मतदाता अपना आधार कार्ड, विभागीय आई कार्ड लाने पर ही वोट डाल पाएंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news