महासमुन्द

ट्रक से कुचलकर महिला की मौत
03-Oct-2024 8:13 PM
ट्रक से कुचलकर महिला की मौत

महासमुंद, 3 अक्टूबर। जिले के सरायपाली क्षेत्र स्थित सरसीवां मार्ग पर ग्राम बालसी के पास एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक मोटर सायकल सवार को टक्कर मार दी। जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

 थाना से मिली जानकारी अनुसार भगत सिदारगाताडीह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 1 अक्टूबर को अपनी साली कुंती सिदार का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण इलाज कराने अपनी सास मालती सिदार के साथ मोटर सायकिल में बैठाकर शासकीय अस्पताल सरायपाली आये थे। इलाज कराने के पश्चात वापस अपने ससुराल ग्राम केन्दुढार जा रहे थे। तभी दोपहर 2 बजे मेन रोड़ बालसी के पास पीछे से सरायपाली की ओर से आ रहे ट्रक के चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मार दिया। इससे मोटर सायकल में बैठे भगत और कुन्ती छिटककर दूर गिर गए। जबकि मालती सिदार रोड में ही गिर गई और ट्रक से  कुचलकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ  धारा 281, 125, 106-1 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news