रायगढ़

15 राइस मिल संचालकों को नोटिस
04-Oct-2024 2:14 PM
15 राइस मिल संचालकों को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 4 अक्टूबर। 
जिले के 15 राइस मिल संचालकों को जिला विपणन कार्यालय से नोटिस जारी करके जवाब-तलब किया गया है। जिन राइस मिलों को नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है, उन पर समय अवधि में चावल की स्टेक का काम पूर्ण नहीं होने पर घोर लापरवाही मानते हुए पांच दिनों के भीतर कार्यालय में जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।

जिन राइस मिलों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें ए वन राइस इंस्ट्रीज, जीटी राइस मिल, जेके राइस मिल, गोपी टेऊडर्स, जय मा दुर्गा इंडस्ट्रीज, कृष्णा राइस मिल, श्री तिरूपति राइस मिल, मां दुर्गा फूड्स प्रोडक्ट, महालक्ष्मी राइस मिल, एमएस बैघनाथ फूड, एमएस सूरज एग्रो, श्री मंगला ग्रीन, श्री श्याम एग्रो, श्री राधा कृष्ण एग्रो, श्री राधेकृष्ण राइस मिल, शुभम राइस मिल के नाम शामिल हैं।  

समय पर चावल के स्टेक एफसीआई नही भेजे जाने के मामले में जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि शासन के नियमानुसार एफसीआई में चावल जमा करने हेतु प्रत्येक राइस मिल को 15 दिन का समय दिया जाता है लेकिन 15 राइस मिल संचालकों द्वारा समय अवधि पूर्ण होने के बाद भी एफसीआई में चावल के स्टेक जमा नहीं किये गए जिसके चलते उन्हें नोटिस जारी करते हुए सप्ताह भर के भीतर जवाब मांगा है। विपणन अधिकारी ने बताया कि सात दिनों के भीतर संतोषपूर्ण जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news