महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 अक्टूबर। जिले के बागबाहरा क्षेत्र स्थित कोमाखान थाना टुहलू चौकी अंतर्गत ग्राम दादर में बीती रात रिश्तेदारी के पोते ने दादा की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे जमीन संबंधी विवाद बताया जा रहा है।
आरोपी युवक मृतक की बहन का पोता है। पुलिस ने आरोपी लालाराम बरिहा को बीती रात गिरफ्तार कर लिया है। घटना के समय मृतक के साथ बैठा उसका मित्र भी चाकू से जख्मी हुआ है। पुलिस ने आरोपी पर भान्यासं की धारा 103 एवं 109 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
पुलिस के अनुसार बिछलादादर निवासी शंकर लाल बरिहा अपने मित्र समारू बरिहा के साथ सडक़ किनारे पुलिया के पास अपने खेत की मुंही में झोंकनी लगाकर मछली पकडऩे बैठा था। उसी समय उसके रिश्ते का पोता लालाराम बरिहा बाइक से वहां पहुंचा तथा उससे पूछा कि कितनी मछली पकड़ लिए हो। उसके बाद उसने अपनी कमीज की बांह में छिपाकर रखे चाकू को निकालकर उस पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। बचाव का प्रयास कर रहे मृतक के मित्र पर भी चाकू से वार हुआ है। अचानक जानलेवा हमले से शंकर लाल बरिहा की वहीं मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। राह चलते किसी व्यक्ति से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीओपी ने घटना में जख्मी समारू को पट्टी बांधी। पुलिस ने आज ही मृतक शंकर लाल बरिहा का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।