बेमेतरा

सिद्ध शक्ति देवी मंदिर के पीछे बरसों से दो नाग जोड़ों का वास
04-Oct-2024 2:38 PM
सिद्ध शक्ति देवी मंदिर के पीछे बरसों से दो नाग जोड़ों का वास

नवरात्रि पर माँ लक्ष्मी की सवारी उल्लू का दर्शन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 अक्टूबर।
सिद्ध शक्ति देवी माँ भैरव बाबा मंदिर में भक्ति शक्ति और भक्तों ने जलाई मनोकामना दीप शारदीय नवरात्र पर्व के इस पावन पवित्र महीने पर भक्तों के मनोकामना ज्योति प्रज्वलित हुई माँ कालिका दरबार में सभी मनोकामनाएँ होती है पूर्ण माँ के समीप तीन वृक्ष के साथ आपको मिलेगा दर्शन करने के लिए नीम पीपल बरगद यह अद्भुत है। इस पेड़ पर नवरात्रि के अवसर पर माँ लक्ष्मी की सवारी उल्लू का भी दर्शन होता है। नाग देवता भी दर्शन देने आते है। 

मंदिर के पीछे में जहां बरसों से दो नाग जोड़ो का वास है। मान्यता यह भी है की माता जी को नींबू प्रिय है जो भी भक्त माता को अपनी मनोकामना लेकर जाने पर उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होते है। 

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस पर्व माता के दरबार से नागपुर महाराष्ट्र की काली और हनुमान जी के भव्य झांकी की स्वरूप में आ रहे है, चुनरी यात्रा में शामिल होंगे। इस अवसर पर निशा चौबे  द्वारा अपनी माता के नाम से महाप्रसादी का कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल विधायक दीपेश साहू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news