गरियाबंद

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने विधायक से मिल बताई समस्याएं
04-Oct-2024 2:51 PM
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने विधायक से मिल बताई समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 अक्टूबर।
गुरुवार को राजिम विधायक निवास में छग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के पदाधिकारीगण व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका बड़ी संख्या में विधायक रोहित साहू से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाकर तथा प्रत्येक स्तर पर उनका हल करवाने का प्रयास करेंगे। 

विधायक ने कहा कि जब से प्रदेश में विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है तब से सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर काम कर रही है। उनकी मांगों पर भी सरकार जरूर ध्यान देगी। मोदी जी ने गारंटी पत्र में जिन बिंदुओं का उल्लेख किया था उन बिंदुओं का अक्षरश: पालन हमारी सरकार कर रही है और जल्द ही आप सबकी समस्याओं का निदान किया जायेगा। मांग पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया उनकी ड्यूटी अन्य विभाग के कार्यों में न लगाया जाए, विधानसभा व लोकसभा चुनाव में किए गए चुनाव कार्य का अप्राप्त मानदेय तत्काल दिलाई जाए, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी एल. डब्ल्यू. ई. सर्वे में न लगाई जाए तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी बीएलओ के रूप में न लगाई जाए। विधायक रोहित साहू ने सभी समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान संघ की ओर से अध्यक्ष दुलारी साहू, उपाध्यक्ष शीला तारक, सचिव मंजुला तिवारी, कोषाध्यक्ष केसर साहू सहित सभी सेक्टर अध्यक्ष व संघ के पदाधिकारी शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news