गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 अक्टूबर। क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू ने अपने साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को क्षेत्र के लोगों से रूबरू हुए तथा लोगों के शिकायत के अनुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर निदान करवाया।
इस दौरान ग्राम तर्री से महिला ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे थे।
ग्रामीणों ने सरपंच एवं सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म नहीं देने की शिकायत विधायक साहू से की। जिस पर विधायक साहू ने तुरंत सरपंच-सचिव से मोबाइल पर चर्चा कर हितग्राहियों को तत्काल फॉर्म उपलब्ध करा कर जमा लेने की निर्देश दिए।
विधायक साहू ने सभी ग्रामीण, सरपंच एवं ग्राम सचिवों से अपील की है कि सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाएं। फॉर्म जमा कर स्वीकृति हेतु आगे भेजें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के इस अति महत्वाकांयोजना को सभी हितग्राहियों तक हमें पहुंचना है। उन्होंने कहा कि आवास योजना के लिए गरीबी रेखा पात्रत्रा अनिवार्यता नहीं है। जिस किसी भी का कवेलू या कच्ची मकान है वह सभी प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राही होंगे। इस अवसर पर पार्षद गण प्रसन्न शर्मा, बाबी चावला, मायाराम साहू, भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, दिनेश सांखला, संजय साहू, चंद्रिका साहू, रतिराम साहू, प्रेमलाल साहू, मनीष देवांगन, अनुज राजपूत, फेकनू साहू, धीरज साहू, कैलाश तिवारी, कमलेश कहार, राजू रजक, अनुज राजपूत, अंकित मेघवानी, अन्नपूर्णा देवांगन, धनमती साहू, साधना सौरज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित है।