रायगढ़

गांधी जयंती पर उपजेल में स्पर्धा
04-Oct-2024 4:02 PM
गांधी जयंती पर उपजेल में स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 4 अक्टूबर।
अपरजिला व सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति सारंगढ़ के तत्वाधान में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में  अमित राठौर अपर जिला व सत्र न्यायाधीश एसटीएससी (पांस्को एक्ट) सारंगढ़  ध्रुव राज ग्वाल न्यायिक मजिस्ट्रेट  के उपस्थिति में उपजेल में बापू गांधी जी की जयंती पर वादविवाद, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 

निबंध प्रतियोगिता में 25 विचाराधीन बंदियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान नान्हू दास मानिकपुरी, द्वितीय हेमानंद सारथी तृतीय चंद्र कुमार बंजारा रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में कुल 16 विचाराधीन बंदियो ने भाग लिया, जिसमें कृष्ण कुमार साहू प्रथम, संदीप आदित्य द्वितीय, सुरेश दास महंत तृतीय एवं चित्रकला प्रतियोगिता में सिर्फ पांच लोगों ने भाग लिया जिसमें मदन निषाद को प्रथम स्थान दिया गया , साथ ही स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत कुल 16 लोगों ने भाग लिया जिसमें अजीत बरिहा प्रथम , रवि शंकर लहरें द्वितीय, आर्यन कुर्रे, तृतीय प्राप्त किया। 

कार्यक्रम में उपजेल से श्याम लाल जांगड़े सजेअ. श्रवण कुमार पैकरा मुख्य प्रहरी भुवनेश्वरी सिंह,  विजय आंचल, संतोष वर्मा, निलेश साहू ,योगेश कुमार  कुर्रे प्रहरी, टीकाराम भृत्य, तालुका विधिक सेवा समिति सारंगढ़ से नारद श्रीवास प्रबंध कार्यालय थाना कोसीर का विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news