धमतरी

जल जगार महोत्सव कल से, गंगरेल मैराथन सुबह 5.30 बजे शुरू होगा, सीएम करेंगे जलाभिषेक
04-Oct-2024 4:16 PM
जल जगार महोत्सव कल से, गंगरेल मैराथन सुबह  5.30 बजे शुरू होगा, सीएम करेंगे जलाभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 अक्टूबर।
जिला प्रशासन द्वारा जल जगार महोत्सव का आयोजन 5 और 6 अक्टूबर को गंगरेल बांध में किया जा रहा है। इस महोत्सव में लोगों को जल से जोडऩे एवं सामुदायिक सहभागिता के उद्देश्य गंगरेल ट्रेल रन (मैराथन) का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन 3 वर्गों में विभक्त की गई है, जिसमें 21 किलोमीटर 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर शामिल है।

इस महोत्सव में गंगरेल ट्रेल रन के लिए पंजीकरण सुबह 5 बजे से, जल सभा नि:शुल्क प्रात: 11 से शाम 5 बजे तक, दोपहर 12 बजे से अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन आमंत्रित अतिथियों के लिए, दोपहर 12 बजे प्रदर्शनी एवं सामुदायिक खेल नि:शुल्क, कबाड़ से जुगाड़ नि:शुल्क दोपहर 12 बजे से पंजीयन होगा। जल ओलम्पिक 100 रूपए शुल्क प्रति व्यक्ति के लिए प्रात: 7 बजे, जे कार्निवल में नि:शुल्क प्रात. से, नवरात्रि मेला में 20 रुपए प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क प्रात: 11 बजे से शाम 6 बजे तक प्रवेश ले सकते हैं। सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए शाम 5 बजे पहले आओ पहले पाओ आधार पर प्रवेश मिलेगा। कैंपिंग के लिए भी सुविधा रहेगी, जिसके लिए 999 रुपए निर्धारित है।

5 व 6 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम
65 अक्टूबर- जल ओलंपिक, कॉर्निवाल, जल सभा, नवरात्रि मेला, रुद्राभिषेक, आसमान से कहानी, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन वॉटर, प्रदर्शनी व सामुदायिक खेल, मैराथन व जल ओलंपिक व देर शाम गरिमा- स्वर्णा दिवाकर द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी।

66 अक्टूबर- गंगरेल ट्रेल रन, ड्रोन शो, नवरात्रि मेला और कॉर्निवाल, कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम होंगे। इंदिरा कला संगीत विवि की बहुरूपिया प्रस्तुति और अनुज शर्मा व आरू साहू शो सहित अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएंगी।

रूट चार्ट एवं पार्किंग व्यवस्था की गई तैयार
जल जगार महोत्सव में आने वाले प्रतिभागी, दर्शक, व्हीव्हीआईपी, व्हीआईपी के लिए रूट चार्ट बनाया गया है। जल जगार महोत्सव में पहुंचने वाले अंबेडकर चौक धमतरी-रुद्री चौक-पहलवान चौक-मरादेव-गंगरेल बस्ती होते हुए जल जगार महोत्सव में पहुंचेंगे। पार्किंग व्यवस्था 4 स्थानों पर की गई है। दोपहिया वाहन 500, कार, पिकअप, ट्रैक्टर 100 एवं बस/मिनीबस 20 वाहनें पार्किंग की जा सकती है। दूसरा पार्किंग पुलिस ट्रेनिंग सेंटर को बनाया गया है, जिसमें कार, पिकअप, ट्रैक्टर्स 200, बस, मिनी बस 100 वाहनों की पार्किंग की जा सकती है। 

तीसरा पार्किंग अंगारमोती माता मंदिर पार्किंग में वीआईपी के लिए पार्किंग बनाया गया है, जिसमें दोपहिया वाहन 1800, कार, पिकअप, ट्रैक्टर 780, बस, मिनीबस 20 वाहनों की पार्किंग किया जा सकता है। साथ ही वाटर स्पोर्ट्स जाने मार्ग बेरियर के पास 50 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है।

नियुक्त किया कार्यपालिक दण्डाधिकारी
5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आगमन प्रस्तावित है। कलेक्टर नम्रता गांधी ने जल जगार महोत्सव के दौरान कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी की नियुक्ति की है। उन्होंने जल संसाधन विभाग स्थित वर्कशॉप पार्किंग स्थल के लिए नायब तहसीलदार जितेन्द्र डहरे और रूद्री हेलीपेड स्थल में डिप्टी कलेक्टर तेजपाल सिंह धु्रव को कार्यपालिक दंडाधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news