बलौदा बाजार

नूवोको सीएसआर ने चलाया सघन स्वच्छता अभियान
04-Oct-2024 5:21 PM
नूवोको सीएसआर ने चलाया सघन स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 4 अक्टूबर।
जिला कलेक्टर दीपक सोनी की प्रेरणा तथा न्यूवोको सीमेंट के क्लस्टर हेड राजू रामचंद्रन, सी. एस.आर.हेड अमित रेले एवं जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अवस्थी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अभिजीत बेनर्जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत न्यू विस्टा लिमिटेड के सहभागी गांवों में 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाडा का मनाया गया, जिसमें 2024 के थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम हेतु बनाये गये रुपरेखा के अनुरुप स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम, स्कूल स्तरीय निबंध लेखन, नारा लेखन, वाद विवाद प्रतियोगिता, परिचर्चा, हाथ धुलाई, जागरुकता रैली, गीले एवं सूखे कचरे का प्रदर्शन आदि के साथ ही साथ सार्वजनिक स्थानो जैसे अस्पताल, आंगनवाडी केन्द्र, स्कूल, हेंडपंप, कुओं तथा तालाबों के आसपास श्रमदान के गंदगी की साफ सफाई कर आमलोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। 
इस पूरे अभियान में नूवोको सीएसआर टीम, आयुष्मान आरोग्य मंदिर रिसदा, स्वसहायता समूह, मितानिन, आंगनवाडी कायकर्ता, ग्राम पंचायत, ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षार्थी, स्कूल के प्रबंधन तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी देकर अभियान को सफल बनाया।

न्यूवोको सीमेंट के क्लस्टर हेड राजू रामचंद्रन ने अपने संदेश में कहा कि स्वच्छता एक ऐसा महत्वपूर्ण अभियान है जो स्वयं, समाज, और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है। स्वच्छता स्वस्थ रहने का माध्यम: है हम स्वच्छता अपनाकर खुद को रोगों से बचा सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं। यह बीमारियों के प्रसार को रोकता है और अच्छे स्वास्थ्य को सुरक्षित रखता है। स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी है और इसे हमें अनिवार्य रूप से करना चाहिये।

कार्यक्रम का नेतृत्व न्यूवोको सीएसआर हेड चंन्द्रशेखर उपाध्याय ने की तथा पूरे देशभर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के बारे में बताया तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर रिसदा के प्रभारी डॉ अविनाश केसरवानी तथा समन्वयक विकास जायसवाल ने स्वच्छता के महत्व और इसमें हमारी भागीदारी के बारे में बताया गया। अभियान में जनसमूह को स्वच्छता शपथ दिलायी गई।  कि वे प्रतिदिन स्वेच्छा से श्रमदान करके अपने गांव को साफ सुथरा रखेंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news