बलरामपुर

चिरान सहित बाप-बेटे पकड़ाए
04-Oct-2024 10:22 PM
 चिरान सहित बाप-बेटे पकड़ाए

रामानुजगंज, 4 अक्टूबर। रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के कृष्णानगर (धमनी) बीट पी 981 में अवैध रूप से लकड़ी परिवहन कर रहे दो लोगों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है। वन विभाग ने 10 नग साल चिरान लकड़ी सहित दो बाइक को भी जब्त कर लिया है। वन विभाग के द्वारा भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत राजसात की कार्रवाई की जा रही है।

रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज के कृष्णानगर धमनी बीट में गुरुवार देर रात गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने बाइक पर साल की चिरान लकड़ी तस्करी करते हुए दो लोगों को पकड़ा, उनसे पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों पिता-पुत्र हैं और बानापति गांव के रहने वाले हैं।

 रात के समय विष्णु गुप्ता और उसका पुत्र दोनों अलग-अलग दो बाइक पर दस नग साल की चिरान लकड़ी तस्करी कर लेकर जा रहे थे। वन विभाग की टीम अब इनसे सुराग लेकर अन्य तस्करों को पकडऩे की तैयारी कर रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news