सरगुजा

एसडीएम और वकीलों के बीच सुलह
04-Oct-2024 10:40 PM
एसडीएम और वकीलों के बीच सुलह

संघ ने बहिष्कार समाप्त करने का लिया निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 4 अक्टूबर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय में अधिवक्ताओं के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार को लेकर तहसील राजपुर के अधिवक्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय का बहिष्कार किया था, जिसके बाद आज बलरामपुर अपर कलेक्टर की मौजूदगी में अधिवक्ताओं एवं एसडीएम राजपुर के बीच सुलह हो गई है। दोनों पक्षों के बीच आपसी तालमेल के बाद अधिवक्ता संघ ने एसडीएम कोर्ट के बहिष्कार को समाप्त करते हुए आज से न्यायालय कार्यवाही में सम्मिलित होने का निर्णय लिया है।

विगत दिनों अधिवक्ता संघ ने अनुविभागीय अधिकारी राजपुर द्वारा अभद्र व्यवहार को लेकर राजस्व न्यायालय का बहिष्कार कर दिया था। आज अधिवक्ताओं की मौजूदगी में अपर कलेक्टर की उपस्थिति में उभय पक्षों की मध्यस्थता करते हुए आश्वस्त किया कि भविष्य में अधिवक्ताओं के मान-सम्मान का ध्यान रखा जाएगा व कानून नियमों का पूरा ध्यान कार्यवाही के दौरान रखा जाएगा।

अनुविभागीय अधिकारी राजपुर द्वारा भविष्य में  गलतियों की पुनरावृत्ति न करने की बात रखने पश्चात अधिवक्ता संघ ने बहिष्कार समाप्त करने का निर्णय लिया है। संघ के अधिवक्ता न्यायालय कार्यवाही में आज से सम्मिलित हो रहे हैं।

अधिवक्ताओं ने पक्षकारों के हित को ध्यान में रखते हुए न्यायालय के बहिष्कार का निर्णय लेते हुए मामलों में आज से उपस्थिति देने की सहमति दी है। अधिवक्ता संघ में हुई इस बैठक में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जय गोपाल अग्रवाल सचिव सुनील सिंह अधिवक्ता गण हुकुमचंद अग्रवाल, संजय पाण्डेय, सुनील चौबे शंकर अग्रवाल, रामनारायण जयसवाल शिवानंद दुबे वह अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news