कोण्डागांव

रंगोली से स्वच्छता का संदेश, स्वच्छता की शपथ
04-Oct-2024 10:48 PM
रंगोली से स्वच्छता का संदेश, स्वच्छता की शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 4 अक्टूबर। कोंडागांव जिला के ग्रामपंचायत करंजी के शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा करंजी के नन्हें छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम संयोजक टी.ऐंकट राव के मागदर्शन मे स्वच्छता ही सेवा 2024 की थीम पर गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जी के सांकेतिक चश्मे को एक विशाल रंगोली के माध्यम से प्रदर्शित कर ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ लेकर दिन प्रतिदिन अपने अपने घर आंगन,पारा मोहल्ला तथा अपने गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

इस स्वच्छता अभियान के तहत स्कूल परिसर के अंदर,सडक़ किनारे तथा आसपास के प्लास्टिक,पानी बोतल,पॉलीथिन के टुकड़े को एकत्रित कर उसे सुरक्षित जगह निपटान किया गया।

कार्यक्रम संयोजक टी.ऐंकट राव ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को दिन विशेष ही नही बल्कि दिन प्रतिदिन स्वच्छता के प्रति सजग रहना है तथा अपने गांव को स्वच्छ रखना है क्योंकि स्वस्थ तन मे ही स्वस्थ मस्तिक का निर्माण होता है साथ ही साथ दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक करना है ताकि हम सब मिलकर सामूहिक रूप से अपने गांव शहर को स्वच्छ रख सके एवं स्वच्छ गांव स्वस्थ गांव के नारे को सही मायने मे पूरी तरह से चरितार्थ कर सके।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत करंजी सरपंच इम्लेश्वरी बघेल,कार्यक्रम संयोजक टी.ऐंकट राव,संकुल समन्वयक रमन ठाकुर,ग्राम सचिव चंद्रिका नाइक,सारिका वैष्णव,विक्की दीवान,पंचगण,ग्रामवासी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news