कोण्डागांव

विकास के लिए मानव संसाधन का मजबूत होना आवश्यक- लता
04-Oct-2024 10:49 PM
विकास के लिए मानव संसाधन का मजबूत होना आवश्यक- लता

आंकाक्षी जिला कार्यक्रम के संपूर्णता अभियान का समापन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 4 अक्टूबर। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत 4 जुलाई से शुरू हुए संपूर्णता अभियान का आज समापन हुआ।

इस अवसर पर आज शहर के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान का समापन एवं सम्मान समारोह बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेण्डी के मुख्य आतिथ्य एवं केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह में संपूर्णता अभियान के सभी इंडिकेटर को प्राप्त करने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्यर्मियों सहित बिहान, कृषि एवं शिक्षा विभाग के स्टॉफ को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुश्री उसेण्डी ने संपूर्णता अभियान के सभी इंडिकेटर को प्राप्त करने लगातार कार्य करने वालों को बधाई दी और कहा कि आप सभी के मेहनत से ही यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि जब तक मानव संसाधन मजबूत नहीं होगा तब तक विकास संभव नहीं हो सकता। इसलिए मानव संसाधन का मजबूत होना आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के विकास के लिए पूरी ललकता के साथ कार्य कर रहे हैं और उनके नेतृत्व में हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है।

उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने व आत्मनिर्भर भारत के लिए और कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को नशे से बचाने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन से हम निश्चित ही देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में सफल होंगे।

विधायक नीलकंठ टेकाम ने लगातार 3 माह संपूर्णता अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त करने अथक प्रयास करने वाले कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी केे देश के पिछड़े जिलों के विकास की सोच और संकल्पना के साथ आकांक्षी जिला कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी। उन्होंने कहा कि आज संपूर्णता अभियान का समापन नहीं बल्कि सही मायने में अभियान की शुरूआत है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से बस्तर क्षेत्र को लाल आतंक के लिए पहचाना जाता था, लेकिन अब विकास के लिए जाना जाता है।

नीति आयोग द्वारा नियुक्त जिले के केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी संयुक्त सचिव श्री दीपक मिश्रा ने कहा कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत इसके तहत शासन की योजनाओं को पूर्णता तक ले जाएं और इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने अच्छा कार्य किया है और आगे भी इसी तरह कार्य करते हुए जिले को विकसित बनाएं तथा राष्ट्र के प्रगति भी अपना योगदान दें।

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2018 में सबसे पिछड़े जिलों को शामिल करते हुए आकांक्षी जिला कार्यक्रम शुरू किया गया था। जिसमें कोंडागांव जिला भी शामिल था। पिछले छह साल में तीन बार जिले को डेल्टा रैकिंग में पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। उन्होंने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को शत प्रतिशत पूरक पोषण उपलब्ध कराने में जिला प्रथम स्थान पर रहा है, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि सम्पूर्णता अभियान के तहत 03 माह में सभी ने लगातार मेहनत किया है और यह उपलब्धि हासिल की है।

संपूर्णता अभियान के लक्ष्य को प्राप्त करने उत्कृष्ट कार्य करने वालों का  सम्मान

समापन समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग के गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से शतप्रतिशत पूरक पोषण उपलब्ध कराने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पर्यवेक्षकों सम्मानित किया गया। कृषि विभाग के मृदा स्वास्थ्य कार्ड के लक्ष्य को पूरा करने के लिए, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत बैंक लिंकेज लखपति दीदी व आजीविका के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के प्रथम एएनसी पंजीकरण, टीकाकारण, मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच के लक्ष्य को प्राप्त करने उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों तथा शिक्षा विभाग द्वारा संपूर्णता अभियान के विभिन्न सोपानों के प्रचार-प्रसार में योगदान के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

मया मंडई 2.0 जागरूकता रथ को दिखाई गयी हरी झण्डी

आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी आंगबाडिय़ों को सक्षम बनाने के लिए महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से मया मंडई 2.0 अभियान की शुरूवात की गयी है। इसके तहत आगामी 06 माह तक जिले भर में टीकाकरण, कुपोषण, बाल स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य और एनिमिया एवं सिकल सेल के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने आकांक्षा ब्रांड का हुआ शुभारंभ

स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर उद्यमशीलता को बढ़ावा देने की दिशा में, नीति आयोग द्वारा 13 मार्च, 2024 को अपने एस्पिरेशनल जिला व ब्लॉक कार्यक्रम के तहत ‘वोकल फॉर लोकल‘ की पहल शुरू की गई थी। इसी पहल के अंतर्गत आज संपूर्णता अभियान के समापन अवसर पर कोण्डागाँव जिले के स्थानीय उत्पादों को भी रिब्राण्ड करते हुए आज ‘आकांक्षा’ नामक ब्रांड लॉन्च किया गया।

इस अवसर पर दीपेश अरोरा, नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष  जसकेतु उसेण्डी, जिला पंचायत सदस्य  बाल सिंह बघेल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित जिला पंचायत के सीईओ  अविनाश भोई उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news