बेमेतरा
कटने लगी अर्ली वैरायटी के धान
05-Oct-2024 2:25 PM
बेमेतरा, 5 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहे मौसम परिवर्तन का असर यह कि अब खेती मौसम से आगे हो चली है। नवागढ़ विधानसभा के मारो से रानी खार से शुक्रवार को फसल कटाई की तस्वीर भेजते हुए किसान जितेंद्र तिवारी ने संदेश लिखा की माता रानी ने धान के कटोरे में धन वर्षा करने लगी है। एक पखवाड़े में पूरे ब्लाक में अर्ली वैरायटी की कटाई शुरू हो जाएगी। लेट वैरायटी भी दिवाली तक आ जाएगी।
कृषि विभाग के आंकड़े के अनुसार नवागढ़ ब्लाक में धान का रकबा 48256 हेक्टेयर में हैं जिसमे 25 लाख क्विंटल से अधिक की उत्पादन अनुमानित है। अब तक क्षेत्र के किसान पंजाब में धान की कटाई अक्टूबर में सुनते आए थे। अब खुद कटाई कर रहे हैं जिससे रवि फसल की तैयारी में पूरा समय मिलेगा और खेत एवं किसान को गर्मी में कुछ दिन आराम मिलेगा।