महासमुन्द
51 बच्चों की स्वास्थ्य जांच, 4 सिकलसेल पॉजिटिव
05-Oct-2024 2:31 PM
महासमुंद, 5 अक्टूबर। कोमाखान के आदिवासी बालक छात्रावास में गुरुवार को बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। छात्रावास के सभी 51 बच्चों का स्वास्थ्य का जांच किया गया। सिकलसेल जांच में 4 बच्चों का सिकलसेल पॉजिटिव मिले। अन्य सभी बच्चे स्वस्थ और निरोगी पाए गए। सिकलसेल पॉजीटिव को फ ोलिक एसिड दवाई दिया गया।
डॉक्टर ने बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में जानकारी दी। साथ ही खानपान में विशेष सावधानी बरतने कहा। इस दौरान हाथ धोने के 6 चरणों के बारे में बताया गया। जिन बच्चों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना था, उनका कार्ड बनाया गया। इस मौके पर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी पी कुदेशिया, खंड चिकित्सा अधिकारी बड़ाई, बीपीएम हेमकुमार सोनकर, एम चौधरी के मार्गदर्शन में वीरेन्द्र देवांगन, गजेन्द्र चंद्राकर, नरेश साहू, सोनिका दास मौजूद थे।