बेमेतरा

उत्कृष्ट कार्य, शिक्षक सम्मानित
05-Oct-2024 2:44 PM
उत्कृष्ट कार्य, शिक्षक सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 5 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहद स्वच्छता पखवाड़ा भारत सरकार की एक पहल हैं जिसका उद्देश्य समाज के अलग-अलग क्षेत्रों मे सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देना हैं। यह पखवाड़ा प्रत्येक वर्ष 1से 15 सितंबर के बीच मनाया जाता हैं। इस दौरान सफाई और स्वच्छता से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर जिला मुख्यालय बेमेतरा में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्थानीय मंडी प्रांगण पर आयोजित सम्मान समारोह मे शासकीय कन्या प्राथमिक शाला देवकर की प्रधान पाठिका गिरिजा पटेल को शाला में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए गिरिजा पटेल को जिलाधीश रणबीर शर्मा ने अपने करकमलों से सम्मानित कर उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम भले ही समाप्त हो गया है। लेकिन स्वच्छता अभियान और साफ सफाई का कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा। वह कभी भी समाप्त होने वाला नहीं है। साफ सफाई को हमें अपने जीवन का एक अंग बना लेना चाहिए। जिससे उसकी निरंतरता बनी रहे।

उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे, डाइट बेमेतरा के वरिष्ठ व्याख्याता थलज कुमार साहू, जिला सहायक प्रोग्राम समन्वयक भूपेंद्र साहू उपस्थित थे। सभी ने उक्त  हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामना दिए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news