महासमुन्द
राज्य शालेय शतरंज चयन स्पर्धा, हेमंत बने कोच
05-Oct-2024 2:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 5 अक्टूबर। राजनांदगांव में आयोजित 24वीं छत्तीसगढ़ राज्य शालेय शतरंज चयन स्पर्धा के लिए रायपुर संभाग की गठित टीम के कोच पिथौरा के हेमंत खुटे को अंडर - 17 व अंडर - 19 बालक वर्ग का नियुक्त किया गया है।
हेमंत ने बताया कि इस राज्य चयन स्पर्धा में दुर्ग,बिलासपुर,बस्तर ,सरगुजा व रायपुर संभाग से 150 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया है। रायपुर संभाग की टीम काफी सशक्त है। उम्मीद है की प्रदेश की टीम में हमारे संभाग से कई खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगे। राज्य चयन स्पर्धा का समापन 6 अक्टूबर को होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे