गरियाबंद

सालासर समिति ने दी हरिहर के छात्रों की परीक्षा फीस
05-Oct-2024 2:48 PM
सालासर समिति ने दी हरिहर के छात्रों की परीक्षा फीस

नवापारा, 5 अक्टूबर। नगर के धार्मिक, सामाजिक जनकल्याण संस्था सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति द्वारा हरिहर स्कूल के छात्रों की बोर्ड परीक्षा की फीस दी गई। समिति द्वारा 19 छात्रों ने 13 हजार 180 रुपए की परीक्षा फीस जमा की गई। संस्थापक राजू काबरा ने बताया कि हरिहर शाला की व्या. प्रशिक्षिका सोमा शर्मा द्वारा उन्हें जानकारी दी गई कि हरिहर शाला के होनहार 19 छात्र बोर्ड की परीक्षा फीस जमा करने में असक्षम है। समय पर फीस जमा न होने पर ये छात्र बोर्ड की परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। काबरा और सालासर समिति के सदस्यों को इस बात की जानकारी होने पर तुरंत संस्था के संस्थापक राजू काबरा, अध्यक्ष धरम साहू एवं कोषाध्यक्ष नंदकिशोर राठी ने शाला पहुंचकर 19 छात्रों की 13180 रुपये परीक्षा फीस जमा करवाई। समिति के इस सहयोग के लिए शाला विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ सिंटू जैन, प्राचार्य संध्या शर्मा, पीटीआई एसएन देवांगन, मीडिया प्रभारी सोमा शर्मा सहित शाला परिवार ने समिति को धन्यवाद और आभार प्रकट किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news