रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अक्टूबर। कबीर नगर इलाके में धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। जैन किराना दुकान के संचालक से 15440 रूपए की धोखाधड़ी हो गई। अज्ञात लडक़े ने सामान खरीद कर ऑनलाइन पेमेंट करने का झांसा देकर सामान लेकर चला गया। दुकान के संचालक ने युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक खेमराज सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गणपत चौक हीरापुर में रहता है। और घर पर ही किराना दुकान का संचालन करता है। मंगलवार को उसके दुकान में अज्ञात युवक आया । और उसने दुकान से राशन और अन्य सामान कुल पंद्रह हजार का खरीद कर कैश नही है। ऑनलाईन पेमेंट करने की बात कही। जिसके बाद वह दुकान में लगे फोन पे क्यूआर कोड़ को स्कैन कर पेमेंट करने लगा। पेमेंट नहीं हो रहा कहने पर खेमराज ने अपने साथी के नम्बर पर पेमेंट करने को कहा, जिस पर युवक ने मोबाइल नम्बर लेकर पेमेंट होने की बात कर सामान लेकर वहां से चला गया। खेमराज ने अपने साथी पेमेंट के बारे में पूछा तो बताया कि उसके मोबाइल पर पेमेंट नहीं हुआ है। युवक के दुकान में आने से लेकर सामान लेकर जाने पूरी घटना सीसीटीव्ही में रिकार्ड हो गई। खेमराज ने धोखाधड़ी होने के शक में अज्ञात युकव के खिलाफ कबीरनगर थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ 318-4 का अपराध दर्ज किया है। आसपास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीव्ही की मदद से आरोपी की पतासाजी की जा रही है।