रायपुर
फार्मेसी के सभी कोर्सों की काउंसलिंग 7 से
05-Oct-2024 3:23 PM
रायपुर, 5 अक्टूबर। फार्मेसी के समस्त कोर्सों की काउंसलिंग तारीख जारी कर दी गई है। संचालनालय तकनीकी शिक्षा के आदेशानुसार यह काउंसिलिंग 7-10 से 22-11 तक अलग अलग चरणों में होगी। सात से 11 अक्टूबर तक पंजीयन के बाद 15 से सीट आबंटन होगा। दूसरे चरण में 16 से 21 तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।