रायपुर

सोमवार से एक बार फिर बारिश के आसार
05-Oct-2024 3:25 PM
सोमवार से एक बार फिर बारिश के आसार

रायपुर, 5 अक्टूबर। पिछले सप्ताह भर से उमस धूप से त्रस्त लोगों के लिए एक राहत वाली खबर है। सोमवार से बारिश होने के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर बांग्लादेश और उससे लगे उप हिमालयन पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है तथा यह 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका उत्तर-पूर्व उत्तर प्रदेश से उत्तर बांग्लादेश और उसके आसपास स्थित ऊपरी हवा के चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है।

तथा इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है।  इससे प्रदेश में   5 अक्टूबर को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने और 
7 अक्टूबर से वर्षा की मात्रा और क्षेत्र  बढऩे की सम्भावना है ।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news