रायपुर

फैला करंट, घोड़े बिदके
05-Oct-2024 3:26 PM
फैला करंट, घोड़े बिदके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अक्टूबर।
साइंस कॉलेज मैदान में नो योर आर्मी समारोह के उद्घाटन समय के आसपास एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। विद्युत अमले की लापरवाही से हार्स  एनक्लोजर पर करंट फैल गया। यह विद्युत व्यवस्था आयोजक  सैन्य विंग के हवाले थी या सीएसईबी के यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार उस वक्त सीएम विष्णु देव साय, स्पीकर रमन सिंह,सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत सभी विशिष्ट अतिथि पहुंच चुके थे। और मैदान की दर्शक दीर्घाएं स्कूलीबच्चों शिक्षकों और अन्य लोगों की भीड़ के साथ खचाखच भरी थीं। और सीएम साय और अतिथि प्रदर्शनी के स्टाल का भ्रमण कर रहे थे। तभी घोड़ों के लिए बनी ओपन पंडाल के बैरिकेड में करंट फैल गया । इसकी भनक तब लगी जब घोड़े इधर-उधर बिदकने लगे। इस पर वहां मौजूद सेना के कर्मियों और घुड़सवारों ने व्यवस्था सम्हाली और विद्युत अमले की मदद से लाइन दुरुस्त की गई। हालांकि न घोड़ों न किसी अन्य के साथ किसी अनहोनी की खबर नहीं मिली है। 
 इसके बाद ही मैदान में घुड़सवारी का प्रदर्शन होना था।


अन्य पोस्ट