राजनांदगांव

बीजेपी की डबल इंजन सरकार की योजना का लाभ मिल रहा गरीब परिवारों को - विक्रांत
05-Oct-2024 4:03 PM
बीजेपी की डबल इंजन सरकार की योजना का लाभ मिल रहा गरीब परिवारों को - विक्रांत

 कोहलाटोला में नवीन पंचायत भवन का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 अक्टूबर। छुईखदान ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोहलाटोला में नवीन ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण व यादव समाज के लिए बनने वाले सामुदायिक भवन के भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह शामिल हुए। जिपं उपाध्यक्ष श्री सिंह के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर जिपं उपाध्यक्ष श्री सिंह ने नवीन ग्राम पंचायत भवन की बधाई देते कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों की चिंता करती है व पिछले पांच साल से ग्रामीण क्षेत्रों में रूके हुए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास की राशि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में अब मिलना शुरू हो गया है व पक्का मकान बनाने सपना देख रही गरीब जनता के बैंक खातों में पहली किस्त चालीस हजार रुपए पहुंच गई है। जिससे ग्रामीणों के चेहरे में मुस्कान आई है। श्री सिंह ने मंच के माध्यम से सीएम विष्णुदेव साय सहित डिप्टी सीएम अरुण साव व विजय शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि केंद्र व राज्य में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार की यह बहुत ही शानदार योजना का लाभ गरीब परिवारों को मिल रहा है।

श्री सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले पांच साल किसानों के साथ बहुत ही अन्याय हुआ, लेकिन अब भाजपा सरकार बनने से किसानों को धान की कीमत बढऩे के साथ ही अंतर की राशि एकमुश्त देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। कार्यक्रम के दौरान श्री सिंह ने कहा कि सामुदायिक भवन बनने से सामूहिक बैठक सहित अन्य कार्यों के लिए भवन कारगर साबित होगा। इस दौरान केसीजी भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरिराज किशोर दास वैष्णव, मंत्री आनंद सिन्हा, नवनीत जैन, भावेश कोचर, रामसुख साहू, पूरण साहू, मकसूदन साहू, हेमंत चन्देल, सुमन साहू, राकेश चन्देल, चुनुलाल सिन्हा, हिरदे यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news