रायपुर
अनुभव प्रमाण पत्र गलत जमा किए थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अक्टूबर। डिप्टी सीएम पीएचई) अरुण साव ने विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नीर भवन में जेजेएम के कार्यों को मिशन मोड में पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री साव ने 12 समूह जल प्रदाय योजनाओं के टेंडर में ठेकेदारों द्वारा प्रस्तुत अनुभव प्रमाण पत्र सही नहीं पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने निविदा निरस्त कर निविदाकारों के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करने को कहा।
साव ने क्रेडा के स्थापित किए जा रहे सोलर पंपों के मापदण्डों का क्रेडा के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने जेजेएम के कार्यों के लिए चयनित तृतीय पक्ष निरीक्षण एजेंसी के कार्यों को अलग से मॉनिटर करने को कहा। मिशन के कार्य जहां पूर्ण हो चुके हैं, वहां जल उत्सव का आयोजन करने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को फील्ड में निरंतर सक्रिय रहने को कहा। विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक ने मिशन की नल जल योजनाओं में भू-जल स्त्रोतों की उपलब्धता सुनिश्चित करने मशीनों आगामी 15 नवम्बर तक की कार्ययोजना तैयार की गई है। मिशन के कार्यों का लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि योजनाओं के शेष कार्य दिसम्बर-2024 तक पूर्ण किए जा सकें। प्रमुख अभियंता डॉ. एम.एल. अग्रवाल तथा रायपुर, बिलासपुर जगदलपुर जोन के सीई भी बैठक में मौजूद थे।