राजनांदगांव

मां बम्लेश्वरी मंदिर में गुम बालक-बालिका व वृद्धा को परिजनों को सौंपा
05-Oct-2024 4:47 PM
मां बम्लेश्वरी मंदिर में गुम बालक-बालिका व वृद्धा को परिजनों को सौंपा

लावारिस पर्स को धारक को दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अक्टूबर।
नवरात्र पर्व पर डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी दर्शन के लिए आए दर्शनार्थियों में से गुम पर्स और गुम इंसान को उसके परिजनों को पुलिस द्वारा सौंपा गया। वहीं नवरात्र पर्व के प्रथम दिवस डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन व मेला में अपने परिजनों से बिछड़े एक बालिका व तीन बालक तथा एक वृद्ध महिला को पुलिस ने ढूंढकर उनके परिजनों को सुपुर्द किया। गुम बच्चों एवं वृद्ध महिला के सकुशल मिलने पर परिजनों ने हर्ष व्याप्त है। पुलिस मेला स्थल एवं मंदिर में अपने बच्चों का हाथ पकडक़र रखने और अपने नजर में रखने माईक सेट से लगातार हिदायत दी जा रही है। वहीं एक लावारिश पर्स मिलने पर पर्स में मिले दस्तावेज के आधार पर पर्सधारक से संपर्क कर पर्स वापस किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 3 से 12 अक्टूबर तक मां बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ क्वांर नवरात्र पर्व मनाया जा रहा है।  नवरात्रि पर्व के दौरान डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु श्रद्वालुगण हजारों की संख्या में रोज डोंगरगढ़ दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस बल तैनात कर चोर, पाकेटमार, चाकूबाज एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। 3 व 4 अक्टूबर को नवरात्रि के दिन व देर रात  श्रद्धालुओं के भीड़ में अपने परिजनों से बिछड़े नन्ही बालिका एवं बालक को नवरात्रि मेला प्रबंध में तैनात पुलिस स्टाफ द्वारा आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में देर रात्रि तत्परता से पतासाजी कर माईक सेट द्वारा लगातार सूचना-प्रसार कर लापता हुए बालिका एवं 3 बालक को कुछ ही समय में सकुशल उसके माता व परिजनों को सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार एक वृद्ध महिला भी अपने परिजनों से भटक कर बिछड़ गई थी, जिसे पुलिस द्वारा ढूंढकर उसे भी उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिससे गुम बच्चों एवं वृद्ध महिला के सकुशल मिलने से दुखी परिजन हर्षित हुए तथा दर्शनार्थियों को बच्चों पर विशेष ध्यान और सावधानिपूर्वक ख्याल रखने  हिदायत भी दी गई। वहीं एक लावारिस लेडिस पर्स मिलने पर पुलिस टीम द्वारा पर्स में रखे दस्तावेज के आधार पर पर्स स्वामी को ढूंढकर उसमें मौजूद सोने एवं चांदी के ज्वेलरी तथा रुपए को सकुशल पर्स को सौंपा गया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news