गरियाबंद

पारिवारिक विवाद, अनशन पर बैठी महिला अनशन समाप्त करने की सलाह
05-Oct-2024 4:51 PM
पारिवारिक विवाद, अनशन पर बैठी महिला  अनशन समाप्त करने की सलाह

गरियाबंद, 5 अक्टूबर। अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राजिम  विशाल महाराणा ने बताया कि तहसील कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने कमला ठाकुर एवं उनके पुत्र योगेश सिंह ठाकुर अनाधिकृत रूप से 2 अक्टूबर से अनशन पर बैठे हैं। 

उन्होंने बताया कि कमला ठाकुर की मांग है कि उनकी बहू मीना सिंह ठाकुर व उनके नाती रूद्राक्ष सिंह ठाकुर को फिगेंश्वर स्थित मकान से बेदखल किया जाये। यह मामला मुख्यत: पारिवारिक विवाद एवं पारिवारिक हिंसा से संबंधित है। न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राजिम द्वारा पारित आदेश अनुसार मकान का ताला खुलवाकर कब्जा कमला ठाकुर को दिलाने का आदेश पारित हुआ था। राजस्व विभाग द्वारा मकान का ताला खुलवाकर आवेदिका कमला ठाकुर को तीन कक्षों का कब्जा दिया गया। व्यवहारिक व्यवस्था मानसून समय होने के कारण आवेदिका की बहु मीना सिंह ठाकुर को मकान के एक कक्ष में रहने दिया गया। वर्तमान में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राजिम के आदेश पर उच्च न्यायालय बिलासपुर का स्थगन है। इसके अतिरिक्त आयुक्त, संभाग रायपुर एवं व्यवहार न्यायालय राजिम में भी इसी प्रकृति के वाद विचारणीय है। चूंकि प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में प्रचलित है। इसलिए राजस्व विभाग द्वारा अहस्तक्षेपित है।

राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा महिला का स्वास्थ्य परीक्षण तीन बार कराया जा चुका है और अनशन से हटने की कई बार सलाह दी जा चुकी है। उक्त प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन होने के कारण प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता। आवेदिका कमला ठाकुर प्रशासन पर अनुचित दबाब बनाने के लिए अनशन पर बैठी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news