रायगढ़
डॉ. विनीत जैन होंगे मेकाहारा रायगढ़ के नए डीन
05-Oct-2024 7:26 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शासन ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। इस फेरबदल में शासकीय मेडिकल कॉलेजों के डीन और सुप्रीटेंडेंट के प्रभार बदले गए हैं।
छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों (शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों) के डीन, मेडिकल सुपरिटेंडेंट,असिस्टेंट मेडिकल सुपरिटेंडेंट सहित 24 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला आदेश जारी कर उन्हें नवीन पदस्थापना दी है।
जारी आदेश के स्व. लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ के डीन डॉ. पी.एम लुका को अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, राजनांदगांव का प्रभार सौंपा गया है। उनकी जगह अब डॉक्टर विनीत जैन रायगढ़ मेडिकल के नए अधिष्ठाता (डीन) होंगे।