रायपुर

‘तनाव प्रबंधन एवं समग्र स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन’
05-Oct-2024 10:02 PM
‘तनाव प्रबंधन एवं समग्र स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन’

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 अक्टूबर। इंडियन सोसाइटी ऑफ असिस्टेड रिप्रोडकशन, आईएमए रायपुर शाखा”, “रायपुर सोसाइटी ऑफ पेरीनैटोलॉजी एण्ड रिप्रोडकटीव बायोलॉजी” एवं “हार्टफुलनेस” के संयुक्त तत्वावधान मे तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य चिकित्सकों, मरीजों और परिवारजनों मे तनाव से निपटने की क्षमता और समग्र स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना है। दो दिनों के  कार्यशाला का प्रस्तावना सत्र के बाद कल  उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि  स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल होंगे।

इस कार्यक्रम के अतिथि वक्ता डॉ मनीष कुलकर्णी ( हड्डी रोग विशेषज्ञ, पुणे), डॉ हरेश मेहता (वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ, लीलावती हॉस्पिटल, मुंबई) एवं डॉ प्रज्ञा सूर्यवंशी (स्त्री एवं निःसंतानता विशेषज्ञ, रायपुर) तनाव प्रबंधन पर अपने बहुमूल्य विचार रखेंगे। इस कार्यशाला मे मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सचेत होने, कार्यक्षेत्र और दैनिक जीवन मे तनाव से बचाव और ध्यान के माध्यम से अपने जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा।


अन्य पोस्ट