धमतरी

जल संरक्षण की दिशा में जल जगार जिला प्रशासन की अनुकरणीय नवाचार- सीएम
06-Oct-2024 2:53 PM
जल संरक्षण की दिशा में जल जगार जिला  प्रशासन की अनुकरणीय नवाचार- सीएम

आसमान में डेढ़ 150 ड्रोन ने बिखेरी रंग बिरंगी छटा, भगवान शिवजी की आकृति सहित जल जगार शब्द और प्राकृतिक दृश्य को दिखाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 6 अक्टूबर। शनिवार को गंगरेल बांध में आयोजित जल जगार महोत्सव के शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जिले में जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जिला प्रशासन द्वारा जल जगार महोत्सव मनाया जा रहा है, जो अनुकरणीय पहल है। पानी का अधिक दोहन हो रहा है, लेकिन जल संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया जाता। धमतरी जिले में भी जल स्तर काफी नीचे जा रहा था, किन्तु जल जगार से सकारात्मक और क्रांतिकारी परिवर्तन आया है, जिसके लिए जिला प्रशासन बधाई का पात्र है।

मुख्यमंत्री ने देवी-देवताओं का स्मरण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने का कार्य किया। इसे हम घर तक गुणवत्तापूर्ण तरीके से पहुंचाने का कार्य हमारा है। नक्सलवाद का खात्मा करने सरकार प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंत्री केदार कश्यप ने की। कहा कि जल बचाने की दिशा में जिला प्रशासन बेहतर और इनिशिएटिव कार्य कर रहा है, जिसे धमतरी ही नहीं, पूरे प्रदेश और देश के लिए अनुकरणीय है।

 जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि आज के परिवेश में जल संरक्षण बेहद जरूरी है। कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि यह अपने आप में एक नवाचारी कार्यक्रम है। धमतरी जिले में 4 बड़े जलाशय होने के बाद भी यहां का भूजल स्तर गिरना चिता का विषय है।

महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, कांकेर सांसद भोजराज नाग ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कांकेर विधायक आशाराम नेताम, इंदर चोपड़ा समेत जनप्रतिनिधि  मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news