धमतरी

एकल विद्यालय का वार्षिक खेलकूद
06-Oct-2024 4:11 PM
एकल विद्यालय का वार्षिक खेलकूद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 6 अक्टूबर। एकल विद्यालय संच नगरी का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम बोकराबेड़ा में संपन्न हुआ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि दिनेश्वरी नेताम- जनपद अध्यक्ष एवं महिला विभाग प्रभारी, अध्यक्षता धनीराम नेताम एकल ग्राम प्रभारी, विशेष अतिथि प्रयाग बिसेन- अध्यक्ष, हुमित लिमजा जनपद उपाध्यक्ष, आर पी साहू- उपाध्यक्ष, मोतीलाल दिवाकर- सचिव, महेन्द्र नेताम- कोषाध्यक्ष एवं ग्राम स्वराज योजना प्रभारी, , विमलेश मिश्रा- प्राथमिक शिक्षा प्रभारी, रविशंकर दुबे संरक्षक के आतिथ्य में संपन्न हुआ। समग्र खेलकूद के विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।

 जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने बताया कि नगरी ब्लॉक में 19 एकल विद्यालय संचालित हैं। सुदूर वनांचल क्षेत्रों में आज भी बहुत से गांव में विद्यालय नहीं है ऐसे विभिन्न ग्रामों में एकल विद्यालय संचालित हैं। एकल अभियान समिति के माध्यम से इनका संचालन होता है। इन विद्यालयों में पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया जाता है।

समस्त कार्यक्रम का संचालन में नगरी संच प्रशिक्षक भोजलाल सोरी, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बोकराबेड़ा के शिक्षकों और एकल आचार्यगणों का महति योगदान रहा। स्थानीय बोकराबेड़ा के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया जिससे उन्हें विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news