धमतरी

गांधी जयंती पर नशामुक्ति और स्वच्छता का संकल्प
06-Oct-2024 4:13 PM
गांधी जयंती पर नशामुक्ति और स्वच्छता का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 6 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर देश प्रदेश सहित जिले में भी स्वच्छता एवं नशामुक्ति समाज बनाने की शपथ ली गई। गांधी जयन्ती के दिन जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा एवं सरपंच मुनईकेरा महेन्द्र नेताम ग्रामवासियों के आमंत्रण पर ग्राम बाहलूपारा पहुँचे।

अतिथियों के स्वागत पश्चात जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने सभी जनों को ग्राम में स्वच्छता बनाये रखने एवं नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। उपाध्यक्ष हुमित लिमजा ने कहा कि महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोडक़र मां भारती को आजाद कराया। अब हम सबका कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। सरपंच महेन्द्र नेताम ने सभी ग्रामीणों से निवेदन किया विकसित गांव के लिए नशामुक्ति आवश्यक है इसलिए हम सब नशापान से दूर रहकर समाज विकास में सहभागी बनें। ग्राम के वरिष्ठ नागरिक मेहतरलाल सोरी ने चबूतरा मरम्मत, पुलिया एवं सीसी रोड निर्माण की मांग की। जिस पर जनपद अध्यक्ष ने चबूतरा को तत्काल मरम्मत करने पहल किया।

इस दौरान सुखराम मरकाम-पंच, देवलाल सोरी, राजू सोरी, ग्रामीण अध्यक्ष दशरू सोरी,सुखचंद सोरी, राधिका, चंद्रिका,पिंकी, भूमिजा एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news