महासमुन्द

घरों में पहुंचा भालू: दाना, कनकी, कोंढ़ा खाकर निकल गया
07-Oct-2024 2:26 PM
घरों में पहुंचा भालू: दाना, कनकी, कोंढ़ा खाकर निकल गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा-महासमुंद, 7 अक्टूबर।
करीब पखवाड़े भर से अंधेरा होने के बाद भोजन की तलाश में भालुओं की आमद से गांवों में दहशत का माहौल है। कभी 1 तो कभी 2 भालू 2 शावकों के साथ दिख शाम के समय भालुओं की आवाजाही से लोगों की चिंता बढ़ी है। इन दिनों अंचल में गांव से लेकर शहरों तक दुर्गोत्सव का माहौल बना हुआ है। 

बताया जा रहा है कि शनिवार की रात डिपोपारा में भालू 2 घरों में पहुंच गया था। भालू शाम के बाद ही रिहाइशी इलाकों के आसपास पहुंच रहे हैं। दिन में आसपास कहीं नहीं दिखाई देते। हाल ही लहरौद महाविद्यालय के आसपास भी उन्हें देखा गया था। वहीं शनिवार की रात एक भालू वन डिपो से लगे रमेश दीक्षित तथा शिवशरण तिवारी के घर तक पहुंच गया। घर के बाहरी हिस्से में स्थित गाय कोठा में दाना, कनकी, कोंढ़ा खाकर निकल गया। भालू की आवाज से घर के लोग जाग गए। यह वाकया रात में 10 बजे के आसपास का है। यहां ग्रामीणों ने 2 भालुओं को उनके 2 शावकों के साथ देखा था।

ग्रामीणों ने बताया कि भालू के आते ही मुहल्ले में कुत्ते भौंकना शुरू कर देते हैं। शनिवार की रात भी यही हुआ। कुत्तों के जोर-जोर से भौंकने से लोग घरों से बाहर निकल आए। कॉलेज के समीप भालू को देखकर युवाओं ने वीडियो बनाकर वायरल भी किया है। दीक्षित के घर से निकलकर भालू समीप स्थित दुर्गोत्सव स्थल पर भी पहुंचा। यहां विद्युत झालरों को नुकसान पहुंचाने के बाद पीछे पीछे लोगों को देखकर जंगल में भाग निकला। रेंजर तोषराम सिन्हा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर वे स्वयं टीम के साथ पहुंचे थे। प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वन स्टाफ की भी तैनाती की गयी है। उन्होंने भी माना कि शनिवार की रात भालू 2 घरों से लगे गाय कोठा में गायों को खिलाने के लिए रखे दाना, कनकी, कोंढ़ा खाकर निकल गया। गणेश पक्ष के दौरान भी इस इलाके में 2 भालुओं को रिहाइशी क्षेत्र में देखा गया था।


अन्य पोस्ट