महासमुन्द

महासमुंद, 7 अक्टूबर। सरायपाली स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय सरायपाली में शनिवार को बैगलेस डे के अवसर पर नशामुक्ति के लिए नशामुक्ति जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
नोडल शिक्षक यशवंत कुमार चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों, पालकों ने मिलकर सामूहिक रूप से जनजागरूकता रैली में नशामुक्ति संबंधी स्लोगन लिखकर, तख्तियां हाथों में लेकर नारे लगाते हुए बैनर, पोस्टर सहित वार्ड में जाकर नशामुक्ति का संदेश दिया। पम्पलेट भी बांटे गए और नशा से होने वाली बीमारी, इसके दुष्परिणाम को उजागर किया। रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ते हुए नशे की समस्या की रोकथाम व आमजन को इसके प्रति सजग जागरूक करना है।
इस अवसर पर प्राचार्य मनोज पटेल, व्याख्याता लता साहू, महेश नायक, प्रदीप नारायण सेठ, मीना एस प्रकाश, सुब्रत प्रधान, नरेश पटेल, जलंधर वर्गे, दिनेश व अन्य उपस्थित रहे।