गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 अक्टूबर। नवापारा ब्राम्हण समाज इस बार शरद पूर्णिमा को बहुत ही जोर-शोर से मनाने की तैयारी में लग गए है। 16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है। ब्राम्हण समाज की लगातार बैठक हो रही है। समाज को एकजुट तथा संगठित करने की मुहिम चलाई जा रही है। रविवार को समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू से मुलाकात कर कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया जिसे सांसद एवं विधायक ने सहर्ष स्वीकार किया। प्रतिनिधिमंडल में आयोजन समिति के अध्यक्ष श्यामकिशोर शर्मा सहित समाज के वरिष्ठजन जिसमें कैलाश शुक्ला, प्रसन्न शर्मा, रमेश तिवारी, सौरभ शर्मा, ज्ञानेश शर्मा, अनंत पुराणिक, अजय तिवारी, मनहरण शर्मा, गुड्डू मिश्र, कैलाश तिवारी शामिल थे।
समाज के वरिष्ठ प्रसन्न शर्मा, कैलाश शुक्ला, रमेश तिवारी ने बताया कि शरद पूर्णिमा इस बार वृहद रूप में मनाया जाएगा जिसकी तैयारी में समाज के लोग लग गए है। इस कार्यक्रम में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, अभनपुर के विधायक इंद्रकुमार साहू की सहमति मिल गई है इसके साथ ही कई राजनेताओं व समाज के वरिष्ठो को आमंत्रित किया जाएगा।
शरद पूर्णिमा का यह कार्यक्रम रायपुर रोड स्थित विप्र भवन में होगा जहां बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए 11 सदस्यीय कोर कमेटी बनाई गई है जो तैयारी में लगे हुए है। शरद पूर्णिमा के इस कार्यक्रम में नवापारा-राजिम, पारागांव, तर्री सहित आस-पास के बहुत सारे गांव के समाज के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा और भव्य रूप में इस कार्यक्रम को मनाया जाएगा।