धमतरी

निम्न दाब के चलते धमतरी में बारिश की संभावना, शहर में 34 डिग्री पहुंचा तापमान
07-Oct-2024 3:23 PM
निम्न दाब के चलते धमतरी में बारिश की संभावना, शहर में 34 डिग्री पहुंचा तापमान

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 अक्टूबर।
धमतरी में एक बार फिर से बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने निम्न दाब के सक्रियता के प्रभाव से आगामी 10 अक्टूबर से बारिश होने का अनुमान लगाया है। इधर, सोमवार को शहर में गर्मी और उमस रही। दोपहर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री के पार पहुंच गया।

सोमवार को सुबह से लेकर दोपहर तक चिलचिलाती धूप नजर आ रही थी, जिससे गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे। दिन का पारा 34.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से करीब 2 डिग्री अधिक था।

निम्न दाब के प्रभाव से हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है तथा यह 1.5 से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तृत है। एक द्रोणिका झारखंड से मणिपुर तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तृत है। प्रदेश में 7 अक्टूबर को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: बस्तर संभाग रहने की सम्भावना है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर बांग्लादेश और उससे लगे उप हिमालयन पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है। यह 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तृत है।

अगले हफ्ते मानसून की विदाई संभावित
मानसून की विदाई अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में शुरू हो जाएगी। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश भी होगी। ठंड का अहसास भी शुरू हो जाएगा। बादल भी छाए रहेंगे। अक्टूबर माह में मौसम में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। अंतिम सप्ताह में ठंड भी शुरू हो जाएगी। इधर धमतरी जिले में बारिश औसत से कम हुआ है। 5.52 प्रतिशत औसत बारिश कम हुई है। आज दिनांक तक जिले में 1096 मिमी बारिश होनी थी, जबकि 1035.5 मिमी बारिश हुई है। वार्षिक बारिश के मामले में धमतरी अभी भी पीछे है। जिले में औसत 1352.4 मिमी बारिश होना है, जिसके मुकाबले 23.44 प्रतिशत कम बारिश हुआ है।

जिले में अब तक 1035.5 औसत बारिश
धमतरी- 1010.5 मिमी, नगरी- 1289.8, कुरूद- 911.8, मगरलोड- 787.4, भखारा- 822.4, कुकरेल- 1087.8, बेलरगांव- 1338.5, औसत- 1035.5

 


अन्य पोस्ट